देर रात कोरोना के और नए मरीजो की हुई पहचान , देखे रात 11 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन ,,
छत्तीसगढ़ , 08-08-2020 5:21:56 AM


रायपुर 07 अगस्त 2020 - प्रदेश में कोरोना कहर बन कर टूट रहा है , शुक्रवार की रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में कुल 298 नए संक्रमितों की पहचान की गई थी लेकिन रात 11 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन में और 80 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है इस तरह प्रदेश में शुक्रवार को दिन भर में 378 मरीजो की पहचान की गई देर रात मिले 80 नए संक्रमितों में जिला रायपुर से 36 , दुर्ग से 19 , बस्तर से 10 , राजनांदगांव से 03 , मुंगेली से 03 , सरगुजा से 03 , बालोद से 01 , बेमेतरा से 01 , कबीरधाम से 01 , धमतरी से 01 , बिलासपुर से 01 , रायगढ़ से 01 मरीज शामिल है आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
एम्स रायपुर से 10 (रायपुर से 09 व सरगुजा से 01) कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए आज कुल 231 मरीज डिस्चार्ज हुए है.
आज शाम तक 298 नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई थी जिसमे जिला रायपुर से 118, दुर्ग से 30, बिलासपुर से 28, कांकेर से 26, रायगढ़ से 17, राजनांदगांव से 16 , बलौदाबाजार व नारायणपुर से 09-09, महासमुंद से 06, सूरजपुर, जशपुर व सुकमा से 05-05, जांजगीर-चांपा व बस्तर से 04-04, कोरिया व गरियाबंद से 03-03, बालोद,बेमेतरा व दंतेवाड़ा से 02-02, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व सरगुजा से 01-01 । आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
