प्रदेश में जारी है कोरोना का कहर , राजधानी में हुआ कोरोना ब्लास्ट , देखे ताजा मेडिकल बुलेटिन ,,
छत्तीसगढ़ , 08-08-2020 3:04:07 AM
रायपुर 07 अगस्त 2020 - प्रदेश में शुक्रवार को कुल नए 298 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। रात 09 बजेेे जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक आज 298 संक्रमितों की पहचान की गई है
जिसमे जिला रायपुर से 118 , दुर्ग से 30 , बिलासपुर से 28 , कांकेर से 26 , रायगढ़ से 17, राजनांदगांव से 16 ,बलौदाबाजार से 09 , नारायणपुर से 09 , महासमुंद से 06 , सूरजपुर से 05 , जशपुर से 05 , सुकमा से 05 , जांजगीर-चांपा से 04 , बस्तर से 04 , कोरिया से 03 , गरियाबंद से 03 , बालोद से 02 , बेमेतरा से 02 , दंतेवाड़ा से 02 , कोरबा से 01 , मुंगेली से 01 , गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 01 , सरगुजा से 01 मरीज शामिल है ।
वहीं 221 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए है। बुलेटिन के अनुसार आज 7 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 11328 है।
आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।


















