अनलॉक हुआ जांजगीर चाम्पा जिला , लेकिन सप्ताह में इस दिन बन्द रहेंगी दुकाने , पढ़े पूरी खबर ,,
जांजगीर चाम्पा , 07-08-2020 2:08:06 AM


जांजगीर चांपा 06 अगस्त 2020 - जिला प्रशासन ने 6 अगस्त को जारी किए लॉक डाउन को लेकर नए दिशा निर्देश जांजगीर-चांपा जिले के प्रत्येक नगरीय (शहरी) क्षेत्रों में सप्ताह में 1 दिन अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाएं अलग अलग दिनों में वहां की परिस्थितियों के अनुरुप निर्धारित दिवस में बंद रहेंगी,तथा आदेश के अनुसार प्रतिष्ठानों के लिए खुलने बंद होने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है, जिसके अनुसार संभवत फुल टाइम सभी दुकाने खुलेगी निम्नांकित शहर रहेंगे सप्ताह में 1 दिन बंद
नैला जांजगीर-- गुरुवार
अकलतरा-- गुरुवार
शक्ति-- शनिवार
चांपा-- बुधवार
नवागढ़--शनिवार
शिवरीनारायण-- मंगलवार
बलौदा-- मंगलवार
खरौद--मंगलवार
राहोद-- बुधवार
जैजैपुर-- शनिवार
अड़भार-- मंगलवार
डभरा-- रविवार
चंद्रपुर-- रविवार
सारागांव-- मंगलवार
बाराद्वार-- सोमवार
