राजधानी रायपुर में चिकित्सक की पत्नी के साथ दुष्कर्म , पुलिस जांच में जुटी ,,
रायपुर , 2020-08-06 15:29:31
रायपुर 06 अगस्त 2020 - राजधानी रायपुर में आयुर्वेद चिकित्सक की पत्नी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है , इस मामले में राजधानी के खम्हारडीह पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मधुरा निवासी बलबीर सिंह ने आयुर्वेद चिकित्सक की पत्नी को डरा-धमका कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है ।
मामले को लेकर खम्हारडीह थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले है. विगत 5 सालो से महिला को तंग करना, गलत नजरो से देखना ऐसी हरकते किया करते थे. आरोपियों का पीड़िता के यहाँ आना-जाना लगा रहता था. साल 2019 महिला के साथ छेड़छाड़ कर जबरदस्ती की गई. इस आरोपियों ने वीडियो बनाया और धमकी देकर दुष्कर्म किया है , आरोपियों को यूपी से लाने के लिए टीम गठित की जा रही है. और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी। आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.