मंदिर में हवन के दौरान बड़ा हादसा , अब तक 07 लोगो के मौत की पुष्टि , PM मोदी ने जताया दुःख
मध्य प्रदेश , 30-03-2023 9:19:37 PM


इंदौर 30 मार्च 2023 - इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया। स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बनीं बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए। अभी तक 19 लोगों को बावड़ी से निकाला गया है, जिनमें दो बच्चियां भी हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। कुल सात लोगों की हादसे में मौत हो चुकी है, जिनमें छह महिलाएं हैं। कलेक्टर इलैय्या राजा टी के मुताबिक चार लोगों को अभी निकालना है।
खबरों के अनुसार, मंदिर के पास टीनशेड में बावड़ी पर निर्माण था। लोग नवमी पर हवन कर रहे थे, तभी यह बड़ा हादसा हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख जताया और इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात कर रेस्क्यू आपरेशन की जानकारी भी ली।