प्रदेश में कोरोना का आतंक नही हो रहा है कम , आज फिर मिले कोरोना के इतने नए संक्रमित ,,
छत्तीसगढ़ , 2020-08-05 21:31:36
रायपुर 05 अगस्त 2020 - कोरोना वायरस को छत्तीगगढ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कुल 205 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है।
जिसमे रायपुर से 83 , दुर्ग से 32 , बस्तर से 18 , राजनांदगांव से 16, महासमुंद से 13 , रायगढ़ से 09 , बलौदाबाजार से 09 , जशपुर से 05 , सरगुजा से 04 , नारायणपुर से 04 , जांजगीर चाम्पा से 02 , कांकेर से 02 , बेमेतरा से 01 , कबीरधाम से 01 , गरियाबंद से 01 , बिलासपुर से 01 , सूरजपुर से 01 , कोंडागाँव से 01 व अन्य राज्य से 02 मरीज शामिल है।
वहीं 258 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए । बता दें कि अब राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 10407 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2465 है।