छत्तीसगढ़ में 06 अगस्त के बाद लॉक डाउन हटेगा या बढ़ेगा , क्या है सरकार के विचार ,,
छत्तीसगढ़ , 2020-08-05 11:50:08
रायपुर 05 अगस्त 2020 - छत्तीसगढ़ के दर्जन भर शहरों में लागू लॉकडाउन का दूसरा चरण 06 अगस्त को खत्म हो रहा है। इस बीच सरकार हालात की उच्च स्तर पर समीक्षा करने की तैयारी में है।
बुधवार या गुरुवार को यह समीक्षा बैठक हो सकती है जिसमें लॉकडाउन पर फैसला संभव है। सूत्रों की माने तो मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए फिलहाल अधिकारी शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं है।
राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के दर्जन भर शहरों में लॉकडाउन है। 22 जुलाई से शुरू हुए पहले लॉकडाउन के दौरान सप्ताह भर में कुल 2527 पॉजिटिव मरीज मिले थे। इसे देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को 06 अगस्त तक बढ़ा दिया।
28 जुलाई से शुरू हुए लॉकडाउन के इस दूसरे दौर के शुरुआती पांच दिनों में 1280 मरीज मिले हैं। इन 12 दिनों में कुल 3807 मरीज मिले हैं। बीते दो दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है, लेकिन आंकड़ा अब भी दो सौ के करीब पहुंच रहा है। यही वजह है कि आला अधिकारी फिलहाल अनलॉक के पक्ष में नहीं हैं। हालांकि लॉकडाउन का अंतिम फैसला उच्च स्तरीय बैठक में होना है।