देर रात कोरोना के और नए मरीजो की हुई पहचान , जिले वार संख्या जानने के लिए पढ़े पूरी खबर ,,
छत्तीसगढ़ , 2020-08-05 00:26:37
रायपुर 05 अगस्त 2020 - प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ख़तरा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार देर रात तक कोरोना संक्रमितों के आंकड़े 10 हजार से ज्यादा हो चुके हैं।
मंगलवार को रात 8.30 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन में 280 मरीज मिलने के की पुष्टि की गई थी लेकिन देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 93 नए मामले सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कुल 373 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
रात 8.30 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक रायपुर से 106 , दुर्ग से 42 , बस्तर से 37 , बलरामपुर व कोण्डागांव से 25-25 , सूरजपुर रायगढ़ से 06 , राजनांदगांव व महासमुंद से 05-05 , बिलासपुर व कांकेर से 04-04 , कबीरधाम , बलौदाबाजार , जांजगीर – चांपा व कोरिया से 02-02 , धमतरी , जशपुर , नारायणपुर व बीजापुर से 01-01 सामने आए थे
इसी तरह देर रात जारी मेडिकल बुलेटिम के अनुसार 93 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिसमें रायपुर से जिले से 50, दुर्ग से 13 राजनांदगांव से 10, महासमुंद से 08, कबीरधाम से 05, बिलासपुर से 03, सूरजपुर से 02, बलरामपुर व बलौदाबाजार 01-01 मरीज शामिल है
इस तरह छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2520 हो गई हैं।