अमिताभ बच्चन को पसलियों में लगी चोट , एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान हुए घायल , जानें अब कैसी है हालत
बॉलीवुड , 2023-03-06 11:48:53
मुम्बई 06 मार्च 2023 - बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं और उनकी पसलियों में चोट लगी है. इसकी जानकारी बिग बी ने खुद अपने ब्लॉग के जरिए दी है अमिताभ बच्चन हैदराबाद में अपनी फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) के लिए एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्हें चोट लगी, जिसमें उनकी पसलियों को नुकसान पहुंचा है. अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग के जरिए अपने चाहने वालों को हेल्थ की जानकारी देते हुए बताया है कि वो फिलहाल ठीक हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल फिल्म की शूटिंग रद्द कर दी गई है और वो अभी मुंबई में आराम कर रहे हैं, लेकिन चोट के कारण किसी से मिल नहीं सकेंगे।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है की हैदराबाद में प्रोजेक्ट फ़िल्म की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन को शूट करते हुए मुझे चोट लग गई है. पसलियों की मांसपेशी फट गई है. शूट रद्द कर दिया गया है. हैदराबाद में एआईजी अस्पताल में डॉक्टरों से परामर्श के बाद सीटी स्कैन किया गया और घर वापस आ गया. पट्टी बांध दी गई है और डॉक्टर ने बेड रेस्ट की सलाह दी है.उन्होंने आगे लिखा, हां, हिलने-डुलने और सांस लेने में बहुत दर्द है और सब कुछ सामान्य होने में कुछ हफ्ते लगेंगे. दर्द के लिए कुछ दवा भी चल रही है।
अमिताभ ने आगे बताया, इसलिए जो भी काम किया जाना था, उसे निलंबित कर दिया गया है. जब तक उपचार नहीं हो जाता, तब तक सभी काम रद्द कर दिए गए हैं. उन्होंने आगे बताया, 'मैं जलसा में आराम कर रहा हूं और सभी आवश्यक गतिविधियों से दूर हूं. मैं आज शाम जलसा गेट पर शुभचिंतकों से नहीं मिल पाऊंगा. तो आप ना आएं और जो आने वाले हैं, उन्हें जितना बता सकते हैं तो बता दें. बाकी सब ठीक है।
बता दें कि 26 जुलाई 1982 को बेंगलुरु में कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन गंभीर रूप से घायल हो गए थे और एक फाइट सीन के दौरान उन्हें चोट लगी थी. दरअसल, शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन सीन में रियलटी चाहते थे, इसलिए उन्होंने खुद ही फाइट सीन करने का फैसला किया. सीन में पुनीत इस्सर को अमिताभ को घूंसा मारना था और टेबल के ऊपर गिराना था. सीन शूट होने के बाद अचानक अमिताभ को पेट में हल्का दर्द शुरू हुआ. शुरुआत में यह चोट हल्की लगी, लेकिन बाद इस वजह से आज भी अमिताभ को परेशानी होती है।