सक्ती के पेड होम कोरेन्टीन सेंटर हॉटल गिरीराज रैन बसेरा में कोरोना संक्रमित मिलने का मामला , अब क्या होगा प्रसासन का अगला कदम ,,
जांजगीर चाम्पा , 2020-08-02 22:10:26
सक्ती 02 अगस्त 2020 - सक्ती के स्टेसन रोड स्थित पेड होम कोरेन्टीन सेंटर हॉटल गिरीराज रैन बसेरा में एक ब्यक्ति के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्थानीय प्रसासन ने जिला प्रशासन सहित राज्य शासन को सक्ती में कोरोना संक्रमित मिलने की जानकारी भेज दी है , एतिहात के तौर पर प्रसासन ने गिरीराज रैन बसेरा के सभी स्टाफ को कोरेन्टीन कर दिया है , रात होने की वजह से इलाके को सील नही किया जा सका है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल सुबह हॉटल गिरिराज रैन बसेरा को सील किया जा सकता है साथ ही बेरिकेट्स कर आस पास के क्षेत्र को आवाजाही के लिए बन्द किया जा सकता है ।
हॉटल गिरीराज रैन बसेरा वार्ड क्रमांक 15 पर स्थित है जबकि सड़क के दूसरी तरफ वार्ड क्रमांक 17 के अंतर्गत आता है ऐसे में सक्ती के वार्ड क्रमांक 15 और 17 को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया जा सकता है , अगर इन दोनों वार्डो को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया जाता है तो रेलवे स्टेसन आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।
बता दे की पेड होम कोरेन्टीन सेंटर हॉटल गिरिराज रैन बसेरा में विदेश यात्रा कर रुके दो युवकों में से एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव आई है , युवक के कोरोना पाजेटिव मिलने के बाद उसे ईलाज के लिए कोविड 19 हॉस्पिटल भेजा जा रहा है ।