सक्ती के पेड़ होम कोरेन्टीन सेंटर हॉटल गिरीराज रैन बसेरा में मिला कोरोना संक्रमित ,,
जांजगीर चाम्पा , 03-08-2020 1:07:54 AM


सक्ती 02 अगस्त 2020 - सक्ती के हॉटल गिरिराज रैन बसेरा में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सक्ती में दहशत का माहौल बन गया है। सक्ती के गिरिराज रैन बसेरा में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आस पास के इलाके को सील करने की तैयारी की जा रही है , गिरीराज रैन बसेरा में रुके एक ब्यक्ति का कोरोना टेस्ट पाजेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित को कोविड हॉस्पिटल भेजने की तैयाारी
की जा रही है ।
सक्ती के होटल गिरिराज रैन बसेरा में मिले संक्रमित को सक्ती के पूर्व भाजपा विधायक खिलावन साहू के रिश्तेदार का मित्र बताया जा रहा है , मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा विधायक खिलावन साहू का रिश्तेदार अपने एक मित्र के साथ विदेश यात्रा से वापस लौटा था जिसके बाद दोनों हॉटल गिरीराज रैन बसेरा में पेड होम कोरेन्टीन में थे।
बता दे की सक्ती के स्टेसन रोड स्थित हॉटल गिरिराज रैन बसेरा को प्रसासन ने पेड होम कोरेन्टीन के रूप में चयनित किया है।
