छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने किया हमला , तीन जवान शहीद
सुकमा , 2023-02-25 11:40:09
सुकमा 25 फरवरी 2023 - छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सुकमा जिले के कुंदेड़ के पास जवानों व नक्सली के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए हैं. आश्रम पारा जगरगुंडा में बम से जवानों पर नक्सली हमला किया गया है, जिसमें तीन जवान शहीद हुए हैं.
बताया जा रहा कि पुलिस के जवान ऑपरेशन पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. यह घटना सुबह करीब 8ः30 की बताई जा रही है. शहीदों में ASI रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है।
शहीद जवानों के नाम :-
ASI रामूराम नाग
सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा
सैनिक वंजम भीमा