छत्तीसगढ़ - 20 लाख की शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार , आरोपियों के कब्जे से 180 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त
राजनाँदगाँव , 2023-02-18 17:14:04
राजनांदगांव 18 फरवरी 2023 - छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला पुलिस ने डोंगरगांव और सोमनी थाना क्षेत्र में चार शराब तस्करों के पास से 20 लाख की 180 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, डीएसपी नेहा वर्मा और सीएसपी अमित पटेल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का राजफाश किया।
ASP लखन पटले ने बताया कि सोमनी थाना क्षेत्र के ठाकुरटोला टोल नाका के पास घेराबंदी कर दो आरोपितों के कब्जे से मालवाहक MH 49 AT 9818 में 100 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 10 लाख 35 हजार रुपये है। उसे जब्त किया है।
आरोपित वाहन चालक आकाश लोखंडे उम्र 27 साल निवासी जालनाखेड़ा थाना नारखेड, जिला नागपुर (महाराष्ट्र) और हेल्पर मनोज काड़े उम्र 36 साल निवासी चार नंबर नाका पवनगांव रोड, थाना कल्मना नागपुर महाराष्ट्र के है। दोनों को गिरफ्तार किया है। आरोपित मालवाहक में पत्ता गोभी के नीचे शराब छिपाकर आ रहे थे।
इसी तरह डोंगरगांव पुलिस ने भी दो आरोपित के पास से मालवाहक MH 49 D 0154 सहित 80 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 5 लाख 57 000 रुपये को जब्त किया है। आरोपित रोहित बाबर उम्र- 35 साल निवासी दृ रामेश्वरी, भगवान नगर रोड प्लानं 26, थाना अजनी, जिला नागपुर, महाराष्ट्र, और आमीर खान उम्र- 34 साल निवासी हाल- खरबी, प्लाट नं.- 83, बाहरदुरा रोड नागपुर, थाना अजनी, जिला नागपुर, महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।