छत्तीसगढ़ - अधिवक्ता फैजान खान को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार , जाने क्या है मामला
रायपुर , 2024-11-12 15:53:20
रायपुर 12 नवम्बर 2024 - मुंबई पुलिस ने मंगलवार सुबह रायपुर के अधिवक्ता फैजान खान को गिरफ्तार किया है। फैजान पर बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान को जान से मारने की धमकी भरा कॉल करने का मामला दर्ज किया गया है। मुंबई की बांद्रा पुलिस ने आज सवेरे फैजान को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड के लिए कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया। वह बांद्रा ले जाकर पूछताछ करना चाहती है।
इस मामले में फैजान खान के वकील का कहना है कि बिना नोटिस के गिरफ्तार किया गया है । फैजान की भाभी सना खान का कहना है कि फैजान जांच में पूरा सहयोग कर रहा था। उसे कल बांद्रा जाना था लेकिन उससे पहले ही मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह भी जांच का विषय है कि फैजान या मोबाइल चोरी हो गया था और चोरी के तीन दिन बाद शाहरूख खान को उस मोबाइल से किसने कॉल किया।