जांजगीर कलेक्टर ने अपनाया सख्त रुख इन अधिकारी , कर्मचारी के वेतन रोकने का दिया आदेश ,,
जांजगीर चाम्पा , 2020-07-31 16:29:44
जांजगीर चाम्पा 31 जुलाई 2020 - जांजगीर चाम्पा कलेक्टर यशवंत कुमार ने ऐसे विभागीय अधिकारी, कर्मचारी जिनके द्वारा अब तक कार्मिक संपदा प्रपत्र भरकर कोषालय में जमा नहीं किया गया है उनका माह अगस्त का वेतन रोकने के लिए निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिया है।
बैठक में जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग से 258 , बटालियन के 118 , जांजगीर तहसील के 10 , खंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ के 02, जांजगीर के 02, अकलतरा के 06 मालखरौदा के 08 और हसदेव केनाल के 02 कर्मियों द्वारा अभी तक कार्मिक संपदा प्रपत्र में अपनी अद्यतन जानकारी भरकर प्रस्तुत नहीं किया गया है। कलेक्टर ने इन सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का माह अगस्त का वेतन रोकने के निर्देश दिए है।