छत्तीसगढ़ के शराब के प्रेमियो के लिए बुरी खबर , दो दिन बन्द रहेगी सभी देशी और विदेशी शराब की दुकानें , आदेश हुआ जारी
जगदलपुर , 22-01-2023 10:24:18 PM
जगदलपुर 22 जनवरी 2023 - कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा एक आदेश जारी कर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी महात्मा गांधी निर्वाण दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी 2023 को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर बस्तर जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें एवं लायसेंस अर्थात देशी मदिरा सी.एस.2 (घघ), विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ), एफ.एल. 3 (होटल बार), एफ.एल. 7 (सैनिक कैंटिन) एवं मद्य भण्डारण भण्डागार जगदलपुर को 25 और 29 जनवरी 2023 को समयावधि पश्चात् बंद करने एवं 26 और 30 जनवरी 2023 को पूर्णतः बंद रखे जाने के लिए आदेशित किया गया है।



















