CRPF के जवान पर लगा दुष्कर्म का आरोप , शिकायत के बाद आरोपी जवान ,,
सुकमा , 31-07-2020 3:10:44 AM
सुकमा 30 जुलाई 2020 - छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म
करने का मामला सामने आया है।
सुकमा जिले की एक युवती ने सीआरपीएफ जवान पर बलात्कर का आरोप लगाया है। आदिवासी समाज की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ के जवान को मध्यप्रदेश के बालाघाट से लौटने के बाद दुब्बाटोटा क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था। इस दौरान क्वारंटाइन सेंटर के पास एक युवती को अकेली देखकर जवान की नियत बिगड़ गई और CRPF के जवान ने युवती को हवस का शिकार बना लिया। मामले की जानकारी होने पर आदिवासी समाज ने दोरनापाल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जवान को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है ।


















