छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के इन दो बड़े नेताओं के घरों में कोरोना ने दी दस्तक ,,
छत्तीसगढ़ , 2020-07-30 11:07:48
रायपुर 30 जुलाई 2020 - भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी और उनके परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद उसेंडी ने अपील की है कि जो भी पिछले 10 दिनों में उनसे मिले हैं वे अपना टेस्ट करवा लें।
प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 314 नए मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा रायपुर में 135 संक्रमित पाए गए हैं।
इनमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी समेत परिवार के 4 सदस्य , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के भाई , उनकी पत्नी , पीएसओ व कैंटीन कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि पी सी सी अध्यक्ष मोहन मरकाम की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
साथ ही मंत्रालय में सामान्य प्रशासन विभाग-2 के 03 कर्मचारी भी संक्रमित हो गए हैं।
इसी बीच राजधानी में सेंट्रल जेल परिसर स्थित सीआईएसएफ कैंप में भी कोरोना का केस आ गया है। यहां का एक प्रहरी संक्रमित हुआ है।