देश मे कहर बन कर टूट रहा है कोरोना , दिन प्रतिदिन कोरोना की बढ़ रही है रफ्तार , पढ़ें ताजा आंकड़े ,,
देश , 2020-07-30 10:40:11
नई दिल्ली 30 जुलाई 2020 - भारत मे कोरोना कहर बन कर टूट रहा , कोरोना के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है , देश भर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15,83,792 हो गई है। जिनमें से 5,28,242 सक्रिय मामले हैं , 10,20,582 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 34,968 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। इसके बाद एक से पांच लाख केस होने में 146 दिन लगे थे, लेकिन 5 से 15 लाख केस यानी बाकी 10 लाख संक्रमण के मामले होने में महज 32 दिन लगे।
भारत तीसरा ऐसा देश है, जहां कोरोना वायरस के 15 लाख केस सामने आ चुके हैं। अमेरिका (America) और ब्राजील (Brazil) बहुत पहले इस अनचाहे आंकड़े को पार कर चुके हैं। अमेरिका में तो इस समय में 45 लाख से अधिक केस हैं। ब्राजील 25 लाख केस पार कर गया है। इस सबके बीच एक बात है, जो भारत की चिंता बढ़ाती है. यह बात कोरोना की रफ्तार है।