जांजगीर चाम्पा पुलिस की बड़ी उपलब्धी , नाबालिग के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर नाबालिग को कराया मुक्त ,,
जांजगीर चाम्पा , 2020-07-29 22:17:02
जांजगीर चाम्पा 29 जुलाई 2020 - एस पी कार्यलय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी दिनांक 26 जुलाई को बिर्रा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24 जुलाई की रात्रि 11 बजे उसकी नाबालिक लडकी उम्र 13 वर्ष को प्रार्थी का भांजा लक्ष्मण गोड अपहरण कर अपने घर ग्राम छिरचुंआ थाना सरसींवा भगा ले गया है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना बिर्रा में अपराध क्र . 70/2020 धारा 363 भादवि अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही थी । अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के दिशा निर्देश एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चद्रपुर ( डभरा ) बी.एस. खुटिया के मार्ग दर्शन में महिलाओं एवं बालिकाओं के उपर घटित अपराध में त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश पालन में दिनांक 28.07.2020 को अपराध विवेचना के दौरान जरिये मुखबीर से पता चला कि अपहृता नाबालिक लड़की ग्राम छिरचुंआ थाना सरसींवा में आरोपी लक्ष्मण गोड़ के मकान में है नाबालिक लड़की को बरामदगी कर अपहृता का कथन महिला पुलिस अधिकारी से कराया गया जिसमें अपहृता ने बतायी है कि आरोपी ने बहला फुसला कर अपने घर जबरदस्ती भगाकर ले गया था और तुमको शादी करूंगा कहकर नाबालिक लड़की है यह जानते हुये भी उसके इच्छा के विरुद्ध घटना दिनांक 24.07.2020 से 28.07.2020 तक लगातार शारीरिक शोषण किया है । अपहृता के बयान पर आरोपी के विरूध्द धारा 366 , 376 , भादवि , 4 , 6 पाक्सो एक्ट जोड़ा जाकर आज दिनांक 29.07.2020 को आरोपी लक्ष्मण गोड पिता राजू गोड उम्र 22 वर्ष निवासी छिरचुंआ थाना सरसींवा जिला बलौदा - बाजार ( छ.ग. ) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेजकुमार यादव , सउनि ललित केशकर , आर . मनोज रत्नेश , लक्ष्मी कश्यप , कमलेश लहरे , महिला आरक्षक ममता पटेल का विशेष योगदान रहा।