कोरोना की वजह से आने वाले दो महीने छत्तीसगढ़ के लिए बेहद खतरनाक - एम्स निदेशक
छत्तीसगढ़ , 28-07-2020 11:10:34 PM


रायपुर 28 जुलाई 2020 - छत्तीसगढ में पिछले एक माह के दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी के साथ बढ़ा है। हालात यह हैं कि यहां संक्रमित मरीजों की संख्या अब आठ हजार के करीब पहुंचने जा रही है। रोजाना राज्य में सैकडों नए केस सामने आ रहे हैं और लोगों को इस बात की चिंता है कि आखिर इस वायरस संक्रमण खत्म कब हाेगा। इन सब हालात के बीच रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के निर्देशक डॉक्टर नितिन एम नागरकर का ताजा बयान सामने आया है।
डॉक्टर नितिन एम नागरकर ने कहा कि राज्य में फिलहाल संक्रमण के हालात और मौजूदा संकेतों को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि आने अगले दो माह राज्य में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर होगा। यानी इस दौरान लोगों को पूरी तरह से सचेत रहना होगा और सावधानी के साथ जिंदगी जीना होगा।
बता दें कि राज्य में विगत 18 मार्च को राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। इसके बाद तीन माह तक हालात थोडे काबू में रहे। इस दौरान मरीजों की संख्या कम थी और रोजाना संक्रमित होकर अस्पताल तक आने वाले मरीजों की संख्या दो अंकों तक ही सीमित था, लेकिन पिछले एक माह के दौरान आंकडों में तेजी आई और अब रोजना सैकडों मरीज इस बीमारी से संक्रमित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। राज्य में अब तक 45 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। अभी 2646 मरीज राज्य के विभिन्न कोविड विशेष अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं।