जांजगीर चाम्पा जिले में लॉक डाउन को लेकर एस पी पारुल माथुर ने जारी किए यह निर्देश ,,
जांजगीर चाम्पा , 28-07-2020 10:28:50 PM


जांजगीर चाम्पा 28 जुलाई 2020 - पुलिस अधीक्षक श्रीमती माथुर ने चेक पोस्ट पर स्टापर रखने, रात्रि के समय चेक पोस्ट के आसपास प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात नियमों के उंल्लघन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाई करने कहा।
लाकडाउन के उंल्लघन पर वसूला गया अर्थदण्ड-
नगरीय निकायों के अधिकारियों ने बताया कि लाकडाउन के उल्लंघन और बिना मास्क वाले प्रकरणों पर कार्रवाई करते हुए अर्थदण्ड की वसूली की गई। लाकडाउन के दौरान अब तक नगर पंचायत राहौद में 28 हजार रूपये, शिवरीनारायण में 25 हजार रूपये और नवागढ़ में 1300 रूपये अर्थदण्ड वसूला गया है। निरीक्षण के दौरान जांजगीर एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, पामगढ़ एसडीएम श्री अनुपम तिवारी, एसडीओपी श्री निकोलस खल्को, उपस्थित थे।
