कलेक्टर और एसपी ने नैला के कंटेनमेंट जोन का किया औचक निरीक्षण , दिए यह निर्देश ,,
जांजगीर चाम्पा , 2020-07-28 15:30:13
जांजगीर चापा 28 जुलाई 2020 - कलेक्टर यशवंत कुमार और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने आज नैला के वार्ड नंबर 05 में कंटेनमेंट जोन का सघन निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने जोन में आवागमन को कड़ाई से प्रतिबंधित करने और साफ सफाई के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जाए।
कंटेनमेंट जोन में कोई भी कार्यालय या दुकान संचालित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अति आवश्यक वस्तुओं के लिए घर पहुंच की सेवा उपलब्ध करवाई जाए। कंटेनमेंट जोन में नियुक्त किए गए कर्मचारी 24 घंटे तीन शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे , किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्यगत कारणों अथवा अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती माथुर ने कहा कि आवागमन को प्रतिबंधित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। आने -जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना होगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम चांपा जांजगीर श्रीमती मेनका प्रधान, एसडीओपी जितेन्द्र चंद्राकर सहित राजस्व नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।