जांजगीर चाम्पा जिले के वासियो कोरोना को लेकर कर ले अपनी जिज्ञासा शांत , पढ़े शुरू से अब तक जिले की पूरी अपडेट ,,
जांजगीर चाम्पा , 28-07-2020 1:59:08 AM
जांजगीर चाम्पा 27 जुलाई 2020 - जांजगीर चाम्पा जिले में अन्य राज्यो से शुरू से आज तक कुल अप्रवासी श्रामिक आये हैं जिसमें से वर्तमान में 3374 प्रवासी श्रामिको को क्वारेन्टाईन सेंटर में रखा गया है एवं आज दिनांक तक कुल डिस्चार्ज किये गये श्रमिकों की संख्या 99494 हैं ।
जांजगीर चाम्पा जिले में अतिरिक्त 10184 व्यक्ति स्वयं के साधन एवं अन्य सधानों से जिले में आये है जिन्हे होम आईसोलेशन में रखा गया है एवं उनकी लगातार निगरानी की जा रही है । जिले में कुल 951 क्वारेनटाईन सेंटर में श्रमिक रूके है इन सभी क्वारेनटाईन सेंटरों में सैम्पलिंग की जॉच की जा चुकी है ।
जिसमे से कुल 9740 व्यक्तियों का सैम्पल संग्रहण कर RTPCR एवं R Dकीट से जांच किया गया है । जांजगीर जिले में अब तक कोरोना वायरस परीक्षण हेतु कुल 15965 ( RTPCR - 10610+ True nat - 346 + Rapid Antigen Kit - 401 + Rapid RD Kit - 4609 ) सैम्पल जॉच किया गया है , जिसमें 417 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई , जिनमें अब तक कुल 334 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा दिनांक 26.07.2020 को 09 नये धनात्मक एवं दिनांक 27.07.2020 के 02 नये धनात्मक पाये गये मरीजों को मिलाकर कुल 80 मरीज सक्रिय है । दिनांक 26.07.2020 को ग्राम हसौद विकासखंड - जैजपुर में 4 नये धनात्मक मरीज पाये गये है । जिनका कान्ट्रेट ट्रेसिंग तथा आस - पास एक्टिव सर्विलेंस किया जा रहा है ।



















