छत्तीसगढ़ - फ्रॉड ने आरक्षक को लगाया 50 हजार का चूना , फ्रॉड ने ATM में कर दिया यह कांड की ,,
सरगुजा , 04-12-2022 12:26:50 AM
अम्बिकापुर 03 दिसम्बर 2022 - अंबिकापुर जिले से ठगी का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक शातिर ने आरक्षक का ATM कार्ड गायब कर 50 हजार की ठगी कर लिया है।
शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. शिकायत में आरक्षक ने पुलिस को बताया कि वे ATM में बैलेंस चेक करने गया था. इस दौरान कार्ड मशीन में फंसने पर वहां मौजूद युवक से मदद मांगा इस दौरान शातिर ने कार्ड बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस मामले में आश्चर्य की बात यह है की शातिर फ्रॉड ने उसे चुना लगा दिया जो खुद दुसरो के जानमाल का रखवाला है , जब फ्रॉड ने पुलिस के आरक्षक को 50 हजार का चूना लगा सकता है जरा सोचो वह फ्रॉड क्या नही कर सकता है , तो सावधान रहें।


















