छत्तीसगढ़ पुलिस ने शाहरुख़ खान को किया गिररफ्तार , शाहरुख़ खान पर नाबालिग का अपहरण कर रेप करने का है आरोप
जगदलपुर , 25-11-2022 8:51:48 AM
जगदलपुर 25 नवम्बर 2022 - शादी का झांसा देकर नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म को अंजाम देने के बाद फरार आरोपी शाहरुख खान को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जगदलपुर ASP निवेदिता पॉल ने बताया कि अगस्त महीने में सिटी कोतवाली थाना में प्रार्थी ने अपनी नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. मामले में गुम इंसान दर्ज कर बस्तर पुलिस बालिका की तलाश कर रही थी. इस दौरान बालिका के आंध्रप्रदेश में होने की जानकारी लगी. पुलिस की एक विशेष टीम ने आंध्रप्रदेश जाकर बालिका को बरामद किया।
बालिका ने पुलिस को बताया कि आरोपी शाहरूख खान की उसकी फेसबुक के जरिए दोस्ती हुी थी. जिसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं उसे बस्तर से भगाकर आंध्रप्रदेश ले गया, जहां वह बालिका को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी शाहरुख खान की पतासाजी करते हुए राजस्थान के नागौर जिले से गिरफ्तार किया है।



















