बिर्रा समपार तो खुला नही तो चाम्पा के अजय बंसल जी आप कब आत्मदाह कर रहे है , अपना वादा भूल गए क्या ,,
जांजगीर चाम्पा , 25-07-2020 12:15:13 AM
चाम्पा 24 जुलाई 2020 - लगभग ढाई साल से बंद चाम्पा के बिर्रा समपार को खुलवाने के लिए कई आंदोलन हुए , जिसमे धरना प्रदर्शन , नंगड़ा प्रदर्शन और रेल रोको जैसे बड़े आंदोलन किया गया , इन सब आंदोलनों के बाद भी जब रेल प्रसासन ने ध्यान नही दिया तब चाम्पा बचाओ संघर्ष मोर्चा के संयोजक अजय बंसल ने मांग पूरी नही होने पर आत्मदाह या आत्महत्या जैसे कदम उठाने की चेतावनी दी थी ।
अजय बंसल की इस चेतावनी को साल भर बितने को आये है और ना तो अब तक चाम्पा का बिर्रा समपार खुल पाया है और ना ही अजय बंसल ने आत्मदाह या आत्महत्या जैसे कोई कदम उठाया है ।
अब चाम्पा की जनता अजय बंसल के इस बयान को जुमला मात्र समझ रहे है ।
बता दे की नगरीय निकाय चुनाव में अजय बंसल पालिका अध्यक्ष के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे लेकिन इन्ही जुमलेबाजी के चलते पार्टी ने उन्हें पार्षद पद तक का दावेदार नही समझा ।
अब चाम्पा के भाजपाई दबी जुबान से ही सही लेकिन यह कहने से बाज नही आ रहे है की अजय बंसल जी बिर्रा समपार तो खुला नही तो आप कब चाम्पा वासियो के हितों के लिए आत्मदाह या आत्महत्या जैसे कदम उठाने जा रहे है ।
बता दे की इस खबर जुड़ी अजय बंसल का हर बयान News 24/7 के पास सुरक्षित है ।



















