जनहित के मांगों को लेकर शिवसैनिकों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ,,
जांजगीर चाम्पा , 2020-07-24 14:55:33
जांजगीर चाम्पा 24 जुलाई 2020 - शिवसेना जिलाध्यक्ष ठा.ओंकार सिंह गहलौत के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने जनहित के पांच सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
शिवसेना जिलाध्यक्ष गहलौत ने बताया की जिला जांजगीर चाम्पा में विभिन्न फर्म व ब्यक्तियों द्वारा कृषि भूमि को डायवर्ट कर अवैध तरीके से प्लाटिंग किया जा रहा है। शासन के नियमों को ताक में रख कर यह अवैध कार्य किया जा रहा है। जिस पर जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करना संदेहास्पद है।
उक्त विषय पर कार्यवाही हेतु शिवसेना द्वारा कई बार स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है। परंतु कार्यवाही नहीं होना कई प्रकार के सवाल को जन्म दे रहा है। नियम विरुद्ध प्लाटिंग करने वाले फर्म व ब्यक्तियों पर कार्यवाही हेतु मांग किया गया है।
इसी प्रकार जिले में लगातार सरकार की महत्वपूर्ण योजना PM-KISHAN में कुटरचना कर सीएससी संचालक द्वारा भूमिहीन ब्यक्तियों को पात्र बताकर योजना का लाभ फर्जी तरीका से दिलाया जा रहा है। जिससे पात्र किसान योजना का लाभ पाने से वंचित हैं। इस कार्य में संबंधित अधिकारियों की संलिप्तता दिखाई पडती है। तो वहीं अपात्र ब्यक्ति जो PM-किसान योजना का लाभ लेकर सरकार को धोखा दे रहे हैं। जिससे पात्र किसान योजना का लाभ पाने के लिए दर दर भटक रहे हैं। उक्त विषय में कुटरचना करने वाले सीएससी संचालक, संबंधित अधिकारी व अपात्र किसान की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। ऐसे जनहित के पांच बिन्दुओं पर कार्यवाही की मांग को लेकर शिवसैनिकों ने ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर चंदन धीवर जिलासचिव, शुभम सिंह राजपूत जिलासचिव, दिलेश्वर विश्वकर्मा जिलासचिव, चंद्रशेखर बरेठ जिलाकार्यकारिणी, अश्वनी साहू जिलाकार्यकारिणी, बलभद्र पटेल विधानसभा अध्यक्ष सक्ती, दिलीप साहू, राजकुमार सारथी, देवनारायण साहू, द्वारिका साहू, संजय साहू, रघुनंदन सारथी, छबी लाल सिदार सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित रहे ।