इंटक ने कोरोना राहत की मांग को लेकर हजारो पोस्ट कार्ड राष्ट्रपति को किया पोस्ट ,कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रवि पाण्डेय ने किया पहला पोस्ट ,,
जांजगीर चाम्पा , 2020-07-24 00:18:37
जांजगीर 24 जुलाई 2020 - भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) जिलाध्यक्ष मारुति उपाध्याय ने प्रेस को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि
विगत 10 जून से कोरोना राहत भत्ता की मांग को इंटक कांग्रेस के द्वारा प्रदेश भर में पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा था पोस्टकार्ड नहीं मिलने की वजह से निर्धारित संख्या में पोस्ट कार्ड नही लिखवा पाए।
प्रदेश भर में लगभग एक लाख से अधिक पोस्ट कार्ड पोस्ट करना गुरुवार से चालू हो गया हैं इसकी शुरुआत करते हुए जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय के पोस्ट ऑफिस में कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रवि पांडेय एवं इंटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक दुबे के द्वारा 7800 पोस्टकार्ड पोस्ट कर शुभारंभ किया !
इंटक नेताओ ने कहा कि आज देश के रफ़्तार की प्रगति कोरोना कोविन्ड 19 के वजह से रुक गई है 20 मार्च को प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू की घोषणा फिर सम्पूर्ण लॉक डाउन और आज लॉक डाउन के चौथे चरण बाद भी मरीजो की संख्या 13 लाख को पार हो गया है टेस्टिंग के नाम पर सिर्फ जुमले बाजी चल रहा है केंद्र सरकार आम जनता को उनके हालत पर छोड़कर अपने मे मस्त और व्यस्त हो गए हैं
कोरोना संकट से अर्थव्यवस्था को उबारने के नाम पर मोदी सरकार देश की जनता पर अपना कारपोरेट परस्त और सांप्रदायिक राजनीतिक एजेंडा थोपने पर अमादा है। श्रम कानूनों को दरकिनार कर कॉर्पोरेट की मदद मात्र के उद्देश्य से प्रशासनिक आदेशों द्वारा ऐसे प्रावधान लागू कर रही है, जो देश को फिर से दास युग में धकेल देगी। बिना किसी मजदूर संगठन से चर्चा एवं वेतन और भत्तों में कोई वृद्धि किए बिना काम ही ड्यूटी के घंटे 8 से बढ़ाकर 12 किया जाना उद्योगपतियो को फायदा पहुचना इसकी एक मिसाल है सरकार लॉक डाउन के दौरान बन्द हुवे उद्योगों में कार्यरत्त श्रमिको वेतन नही देने जैसे फैसले ,श्रम कानून में बदलाव कर मजदूरों के शोषण करने की छूट दिया जा है वैसे ही
कोयला उद्योग का निजीकरण, कामर्शियल माइनिंग, निजी क्षेत्रों को कोल ब्लॉक आवंटन, सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करने, श्रम कानूनों में संशोधन कर रहे हैं राज्य के कोयला खदानों उद्योगों के भुविस्थापितो को रोजगार शैक्षणिक योग्यता के अनुसार दिया जाए की मांग पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को आमजनों श्रमिको किसानों एवं कांग्रेस नेताओं के द्वारा देश के टैक्सपेयर को छोड़कर सभी के एकाउंट में सीधे कोरोना राहत 10000 हजार रूपये एवं 6 माह तक 7500 प्रतिमाह देने की मांगों 7800 सात हजार आठ सौ पोस्टकार्ड पोस्ट किये पोस्टकार्ड जमा करने के लिए युवा इंटक जिलाध्यक्ष जनपद सभापति संजय रत्नाकर इंटक जिलाउपाध्यक्ष फडेन्द्र सिंह युवा इंटक प्रदेश सचिव साकेत जांगडे पामगर ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैया यादव महामंत्री इंटक उमाशंकर गबेल मोहन दास ब्लॉक अध्यक्ष मालखरौदा ईस्वर गबेल ब्लॉक अध्यक्ष सक्ती ललित चौबे ब्लॉक अध्यक्ष अकलतरा जयकुमार साहु ब्लॉक महामंत्री पामगर देवकुमार देवांगन ब्लॉक अध्यक्ष बमनिन डीह राकेश दास महंत सहसचिव मालखरौदा ब्लॉक टंकेस्वर गबेल महामंत्री ब्लॉक मालखरौदा दिलेस्वर सिदार उपाध्यक्ष मालखरौदा निशांत गर्ग नरेश राठौर ब्लॉक अध्यक्ष बाराद्वार रूपनारायण साहू ब्लॉक उपाध्यक्ष बाराद्वार बीमादास महंत सचिव बाराद्वार हरिशंकर महंत महामंत्री बाराद्वार सहित भारी संख्या में इंटक पदधिकारिय कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।