छत्तीसगढ़ - पर्यटकों से भरी बस पलटी , 01 की मौके पर ही मौत और दर्जन भर यात्री घायल
जगदलपुर , 27-09-2022 8:49:36 PM
जगदलपुर 27 सितंबर 2022 - प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है। हर रोज किसी न किसी जगह से सड़क हादसों की कई छोटी और बड़ी खबरे आती है। एक बार फिर ऐसी ही खबर निकलकर सामने आई है,जिसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए हैं।
रायपुर से जगदलपुर जा रही पर्यटकों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है. हादसे में एक की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हुए है। मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर से जगदलपुर जा रही पर्यटकों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मंगलवार सुबह सुबह हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। हादसे के दौरान बस में कुल 14 लोग सवार थे।



















