बिलासपुर सेंट्रल जेल में कोरोना ने दर्ज की आमद , एक बंदी के अलावा इतने जेल कर्मी निकले संक्रमित ,,
बिलासपुर , 2020-07-21 20:08:08
बिलासपुर 20 जुलाई 2020 - बिलासपुर जिले में मंगलवार को फिर कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं , 16 संक्रमितों में से 15 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं, इन मरीजों में बिलासपुर शहर से 10, कोटा क्षेत्र से 03, मस्तूरी क्षेत्र से 02 और बिल्हा क्षेत्र से 01 मरीज मिला है।
बड़ी बात यह है की इन 16 संक्रमितों में से 08 संक्रमित जेल कर्मी और 03 सेलून संचालक हैं।
बिलासपुर सेंट्रल जेल में हत्या के आरोपी बंदी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब 08 जेल कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
सेंट्रल जेल में बंद कैदी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेलकर्मियों की जांच की थी , जिसमें 08 जेल कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। जेल कर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद केंद्रीय जेल में जेल कर्मी और कैदी संक्रमित होने की आशंका है।
कोटा क्षेत्र के बेलगहना में तीन सेलून संचालक भी कोरोना संक्रमित निकले है। कुछ दिन पूर्व ही यहां सेलून संचालकों का टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट आज आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेलून संचालकों के पाजिटिव आने के बाद प्रशासन अब यह जानकारी जुटाने में जुटी है, कि इनके संपर्क कितने लोग आए थे।
जेल कर्मियों के संक्रमित मिलने के बाद सेंट्रल जेल में कोरोना ने आमद दर्ज करा दी है जिससे जेल प्रशासन सकते में है वही तीन सेलून संचालको के संक्रमित मिलने के बाद इनके संपर्क में आने वाले लोग भी खौफजदा है ।