प्रदेश में कोरोना का ब्लास्ट जारी , राजधानी एक बार फिर बना हॉट स्पॉट , देखे ताजा मेडिकल बुलेटिन ,,
छत्तीसगढ़ , 21-07-2020 3:34:44 AM
रायपुर 20 जुलाई 2020 - छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। सोमवार को 173 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात साढ़े 9 बजे की स्थिति में मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। रायपुर जिले से 66, दंतेवाड़ा से 27,जांजगीर-चांपा से 22, राजनांदगांव से 13, बिलासपुर से 09, दुर्ग से 08, बीजापुर से 07, जशपुर से 07, सरगुजा से 04, महासमुंद से 03, रायगढ़ से 02, सुकमा से 02, कांकेर से 01, कोरिया से 01 और धमतरी से 01 मरीज की पहचान हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने रायपुर निवासी 3 और राजनांदगांव से 01 मरीज की मौत होने की पुष्टि की है। सोमवार को 169 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में अब तक कुल 5598 कोरोना मरीजों की पहचान हो चुकी है। इनमें 3944 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
अब तर 28 लोगों की मौत दर्ज की गई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1626 पहुंच चुकी है।


















