जांजगीर मे 11 स्थानों में लगेंगी सब्जी मार्केट , बच्चे और वरिष्ठ नागरिक नही जा पाएंगे सब्जी मार्केट ,,
जांजगीर चाम्पा , 20-07-2020 11:58:45 PM
जांजगीर चाम्पा 20 जुलाई 2020 - कलेक्टर यशवंत कुमार निर्देश पर SDM और तहसीलदार ने सोमवार को सब्जी व्यापारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए , बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को बाजार नही जाने की अपील की गई है ।
वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर एसडीएम मेनका प्रधान, तहसीलदार प्रकाश चंद्र साहू और स्थानीय प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसके मुताबिक कल से बाजार 11 अलग अलग स्थानों पर लगाया जाएगा।
गौरतलब है कि राज्य सरकार के द्वारा लॉक डाउन का निर्णय जिले के केलक्टर द्वारा लिये जाने के निर्देश के बाद जिले के कलेक्टर यशवंत कुमार ने प्रशासनिक अमले की बैठक लेकर हालात की समीक्षा की थी , इसी कड़ी मे जांजगीर मे एसडीएम मेनका प्रधान ने व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर कई विषयों पर समन्व बनाया। इस बैठक मे जांजगीर , एसडीओपी जीतेन्द्र चंद्राकर, तहसीलदार प्रकाश साहू,, सीएमओ मनोज सिंह, और थाना प्रभारी लखेश्वर केंवट भी मौजूद रहे ।
जांजगीर एसडीएम के निर्देशों के परिपालन मे आज जांजगीर तहसीलदार प्रकाश चंद्र साहू ने बाजार भ्रमण कर सब्जी व्यापारियों को उनके निवास से नजदीक के चिन्हांकित स्थान पर कल से सब्जी विक्रय करने निर्देशित किया गया ताकि सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो। तहसीलदार के निर्देश के मुताबिक 11 निर्धारित स्थानों मे हाई स्कूल मैदान, नैला रेलवे स्टेशन, अग्रसेन भवन के पास नैला, खोखसा ओवर ब्रिज के पास, मिशन कंपाउंड, शारदा चौक, पुराना सब्जी मार्केट, नैला फाटक के पार सरखो रोड, जिला अस्पताल चौराहा, खोखरा ग्राउंड, शैल किराना स्टोर पास सब्जी का विक्रय किया जाएगा। निर्देश मे स्पष्ट कहा गया है कि एक स्थान पर 15 से ज्यादा विक्रेता नही बैठेंगे सभी जगह 1 फल विक्रेता 1 आलू , प्याज विक्रेता भी होगा जो 15 में शामिल रहेगा। छोटे बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को बाजार नही आने की अपील की गई है।



















