छत्तीसगढ़ी पर्व हरेली में सक्ती के वार्ड पार्षदों ने SLRM सेंटर में किया ,,
जांजगीर चाम्पा , 20-07-2020 9:02:24 PM
सक्ती 20 जुलाई 2020 - देश की अपनी तरह की पहली गोधन न्याय योजना की शुरुआत आज से छत्तीसगढ़ में हुई। लोक महापर्व हरेली के अवसर पर सक्ती के S L R M सेंटर परिषर में वार्ड पार्षदों द्वारा वृक्षारोपण किया गया , इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद गजाधर यादव ( नान्हू भाचा ) वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद ईश्वर लोधी , वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद पति संजय रामचन्द्र , वॉर्ड क्रमांक 02 के पार्षद राम संजीवन , वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद पति गोविंदा निराला , मुख्य रूप से उपस्थित रहे , वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद गजाधर यादव ( नान्हू भाचा ) ने बताया की हरेली पर्व छत्तीसगढ़ीयो के साल का पहला त्योहार है और वृक्ष हमारे मित्र है लगातार बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान है ऐसे में वृक्ष हमे शुद्ध आक्सीजन देता है , हमे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगा कर उनका संरक्षण करना चाहिए और पेड़ो की कटाई को रोकनी चाहिए जिससे पर्यावरण संतुलित रहे ।



















