आज की स्थिति में राजधानी रायपुर जाना मतलब मुसीबत मोल लेना , ऐसा क्यों जाने इस खबर में ,,
रायपुर , 19-07-2020 3:37:56 PM
रायपुर 19 जुलाई 2020 - राजधानी रायपुर में जिस तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है उसी तेजी से राजधानी में कन्टेन्टमेंट जोन की तादाद भी बढ़ते जा रही है ।
कोरोना संक्रमित मिलने के बाद संबंधित क्षेत्रो को जिला प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है।
रायपुर जिले में शनिवार की स्थिति में अब तक कुल 1127 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हो चुकी है। इनमें 533 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 588 पहुंच चुकी है।
नए मरीजों की पहचान होने पर अपर कलेक्टर की ओर से संबंधित इलाकों की चतुर्सीमा तय कर कंटेनमेंट जोन का आदेश जारी किया जा रहा है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक नगर निगम बिरगांव वार्ड क्रमांक 31 त्रिमूर्ति नगर थाना उरला में 01, बिरगांव वार्ड क्रमांक 23 कैलाश नगर थाना उरला में 01, वार्ड क्रमांक 23 कैलाश नगर बिरगांव में ही 01 और,पुलिस लाइन कालीबाड़ी थाना कोतवाली में 01, स्वर्ण भूमि कॉलोनी थाना विधानसभा में 01, ग्राम सिलतरा थाना धरसीवा क्षेत्र में 01, कुंद्रा पारा शांति नगर थाना सिविल लाइन क्षेत्र में 01, रामकुंड बगीचा पारा थाना आजाद चौक क्षेत्र में 01, विकासखंड तिल्दा आइटीबीपी रेजिडेंशियल क्वार्टर ग्राम मुड़पार थाना खरोरा क्षेत्र में 08, आदिवासी कॉलोनी कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में 06, मॉडर्न कॉन्प्लेक्स थाना गोल बाजार क्षेत्र में 01, श्रीनगर थाना गुढ़ियारी क्षेत्र में 01, वार्ड क्रमांक 12 नगर पंचायत अभनपुर बड़े उरला में 01, बिरगांव वार्ड क्रमांक 06 बाजार चौक अछोली में 01, निगम बिरगांव अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 उरला थाना क्षेत्र में 01, वार्ड क्रमांक 20 कैलाश नगर बिरगांव थाना उरला क्षेत्र में 01, रोटरी नगर ब्लॉक बी-6 थाना माना का क्षेत्र में 01, नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा वार्ड क्रमांक 03 दमानी कॉलोनी में 02 , बिरगांव वार्ड क्रमांक 05 थाना उरला क्षेत्र में 01, बिरगांव वार्ड क्रमांक 36 नागेश्वर नगर थाना उरला क्षेत्र में 01, विकासखंड धरसीवा ग्राम धनसुले थाना विधानसभा क्षेत्र में 01, मेट्रो हाइट्स राजेंद्र नगर क्षेत्र में 01,कुकुरबेड़ा थाना सरस्वती नगर क्षेत्र में 01, विकासखंड धरसीवा ग्राम मनोहरा में 01, गोमती इंडस्ट्री गली न्यू शांति नगर थाना सिविल लाइन क्षेत्र में 01 कोरोना मरीज की पहचान हुई है। इन सभी इलाकों को जिला प्रशासन की ओर से सील कर बंदिशे लागू कर दी गई है।



















