बाराद्वार के थाना प्रभारी एम एल शर्मा को विदाई के साथ नये प्रभारी देवेश सिंह राठौड़ स्वागत किया गया ,,
जांजगीर चाम्पा , 18-07-2020 9:58:35 PM
बाराद्वार ( छत्तीसगढ़) 18 जुलाई 2020 - बाराद्वार के थाना प्रभारी मोतीलाल शर्मा को आज विदाई के साथ नये प्रभारी देवेश सिंह राठौड़ को सादे समारोह कर स्वागत किया गया ।
नगर में लगभग 14 महीने तक थाना प्रभारी रहे मोतीलाल शर्मा को विदाई देने आज पूरा थाना स्टाफ के साथ नगर के पत्रकारगण,गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में विदाई दी गई ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधान आरक्षक यशवंत राठौर ने थाना प्रभारी शर्मा के साथ किये कार्यो को साझा करते हुए कहा कि विभाग में स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है जिसके तहत आज शर्मा जी को शिवरीनारायण में कार्यभार मिला है लेकिन इनके अनुभवो के साथ काम करना हमेशा यादगार रहेगा तथा हमेशा हम सब को इनका मार्गदर्शन मिलेगा यही आशा है ।कार्यक्रम को उपनिरीक्षक रजवाड़े के साथ नये प्रभारी देवेश सिंह ने भी संबोधन किया देवेश सिंह ने निरिक्षक शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि इनके अनुभवो का लाभ शिवरीनारायण के स्टाफ एवं क्षेत्रवासियो को मिलेगा ।
सभी स्टाफ के द्वारा निरिक्षक राठौर तथा शर्मा का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया ।समारोह को संबोधित करते हुए निरिक्षक शर्मा ने जाँजगीर चाँपा से जुड़ी उनके यादो को साझा करते हुए कहा कि 1981 में जाँजगीर में आरक्षक के पद पर विभाग में सेवा प्रारंभ की उस दौरान जाँजगीर के अलावा सक्ती में भी सेवा देने का अवसर मिला और अब निरीक्षक रहते हुए जैजैपूर, बाराद्वार तथा शिवरीनारायण में सेवा दूँगा।
बाराद्वार के सभी स्टाफ मेरे परिवार के सदस्य की तरह रहे हैं नगरवासी, पत्रकारगण सभी ने महामारी कोरोना के लाँकडाउन के समय हो या आम दिन हमेशा मेरा सहयोग किया इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहुँगा ।
कार्यक्रम में पत्रकार दीपक ठाकुर, जितेश शर्मा,जितेन्द्र दास, पंकज जिंदल, गजेंद्र ठाकुर के साथ सुशील जिंदल, अजय सिंह थाने से एएसआई आर डी साहू, एक्का, केशव जयसवाल, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक विकास बरेठ, डमरूघर गवेल, चंद्रकला सोन, हेमलता राठौर, रूपा लहरे सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।


















