मजबूरी का फायदा उठा कर भतीजा अपनी सगी चाची के साथ करता था दुष्कर्म , जब पति ने भी नही की मदद तब ,,
छत्तीसगढ़ , 18-07-2020 7:33:02 PM
भिलाई 18 जुलाई 2020 - भिलाई में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पीड़िता और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म करते आ रहा है , महिला की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376,506 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि तीन वर्ष से भतीजे ने अपनी चाची को जान से मारने की धमकी देकर अनाचार करता रहा। महिला परेशान होकर घटना की जानकारी देने पुलिस के पास पहुची। साल 2017 में महिला का पति काम के सिलसिले में दुबई चला गया था।
आरोपी भतीजे चाची को घर मे अकेला पाकर बाथरूम में पहली बार अनाचार किया। उसके बाद भतीजे को जब भी मौका मिलता जान से मारने की धमकी देकर अनाचार करता रहा। यह सिलसिला उसका लगातार बढ़ता चला गया। इस दौरान महिला का पति दुबई से लौटने पर महिला ने भतीजे के करतूत के बारे में पूरी जानकारी दी।
लेकिन पति व परिजनों ने लोकलाज की डर से मामले को दबा दिया। परेशान महिला ने 06 जुलाई ससुराल से भाग निकली और आसपास कामकाज करने के बाद 15 जुलाई को मायके वालों को अपनी आपबीती बताई।
खुर्सीपार थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है , आरोपी ने बताया की महिला और उसके बच्चो को जान से मारने की धमकी देकर अनाचार करते रहा है ।


















