प्रदेश में देर रात और मिले कोरोना के इतने नए संक्रमित , अब कुल संख्या हुई ,,
छत्तीसगढ़ , 18-07-2020 5:23:56 PM
रायपुर 18 जुलाई 2020 - प्रदेश में देर रात 27 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इनमें रायपुर से ही 21 मरीज मिले हैं। इसी तरह महासमुंद से 04, राजनांदगांव से 02 मरीज मिले हैं। आज मिले सभी कोरोना मरीजो की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
शुक्रवार को देर शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में 215 कोरोना रोगियों की पहचान होने की जानकारी दी गई थी। इस तरह से एक ही दिन में अब तक 242 रोगियों की पहचान हो चुकी है। देर शाम 215 मरीज की पहचान हुई थी। 61 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया था। साथ ही 03 लोगों की मौत भी हुई। रायपुर जिले से 106 केस सामने आए थे। दुर्ग से 23,राजनांदगांव 18,बालोद 08, जांजगीर चांपा 07,मुंगेली 03, बिलासपुर 17,सरगुजा 17, गरियाबंद 05,जशपुर 04,रायगढ़ 03, दंतेवाड़ा 02,बलौदाबाजार और धमतरी से 01-01 मरीजों की पहचान हुई थी।


















