प्रदेश की यह विधायक परिवार सहित हुई होम कोरेन्टीन , दी यह जानकारी ,,
छत्तीसगढ़ , 18-07-2020 4:44:52 PM
कवर्धा 18 जुलाई 2020 - प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है। प्रदेश व जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अप्रत्यक्ष रूप से एक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के कारण पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर ने अपने परिवार व क्षेत्र की जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटीन में जाने का फैसला लिया है।
विधायक ममता चंद्राकर इसकी जानकारी कवर्धा अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला सर्विलेंस अधिकारी को भी दे दी है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को विधायक के कवर्धा स्थित निवास में पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही भी पूर्ण कर दी है।
बता दे की गुरूवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनीला भेडिय़ा के साथ बिलासपुर गई थी।


















