छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जांजगीर चाम्पा ने इस बात पर जताई नाराजगी ,,
जांजगीर चाम्पा , 2020-07-17 14:22:51
जांजगीर चाम्पा 17 जुलाई 2020 - छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी के एस तोमर से मिलकर शिक्षकों को विद्यालय जाकर ऑनलाइन क्लास चलाने संबंधित जो आदेश जारी किया गया है का विरोध किया गया
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह क्षत्रिय ने बताया की इस तरह का आदेश छत्तीसगढ़ में सिर्फ जांजगीर-चांपा जिले में ही जारी किया गया है जो कि केंद्र सरकार के गाइडलाइन एवं एवं राज्य शासन द्वारा जारी निर्देश के विरुद्ध है अब जबकि जांजगीर जिला के समस्त विकास खंडों को रेड जोन एवं घोषित किया गया है एवं अधिकांश स्कूलों को कोरोनटाइन सेंटर बनाया गया है जिसे अभी तक सैनिटाइजर नहीं किया गया है फल स्वरूप कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना है अभी भी कई विद्यालयों में श्रमिक रुके हुए हैं जांजगीर-चांपा जिले के सभी विकासखंड रेड जोन में है इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने आदेश को संशोधित करने का फेडरेशन को आश्वासन दिया कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल में संयोजक बीएस परिहार रोशन नेमी जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस संघ अर्जुन सिंह क्षत्री जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ शशांक सिंह जिलाध्यक्ष राजपत्रित कर्मचारी संघ रमाकांत पांडे जिलाध्यक्ष व्याख्याता संघ भुनेश्वर देवांगन जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ शरद राठौर जिलाध्यक्ष शिक्षक फेडरेशन सुशील शुक्ला दिनेश राठौर विद्याभूषण साहू पुरुषोत्तम राठौर भागवत प्रसाद थवाईत मनहरण थवाईत संतोष साहू नवल किशोर सोनी रघुनाथ सिंह राठौर यूएस राठिया डोलेश्वर यादव हरि शंकर पांडे राधेश्याम केवर के साथ अन्य कर्मचारी साथी उपस्थित थे