मुख्यमंत्री को मिला धमकी भरा ई मेल , सी एम को दी जान से मारने की धमकी ,,
देश , 17-07-2020 7:30:02 PM
झारखण्ड 17 जुलाई 2020 - झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 2 ई मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. सीआईडी शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पूरे मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पहले से ज्यादा सख्त कर दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अज्ञात शख्स में ईमेल कर जान से मारने की धमकी दी है ।
सीएम हेमंत सोरेन को भेजे गए ईमेल में लिखा है सुधर जाओ, नहीं तो जान से मार दिए जाओगे. मामला कितना गम्भीर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि धमकी के बाद से ही मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. वहीं मामले में आईपी एड्रेस के सहारे आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.


















