कोरबा जिले का बहुचर्चित श्रीं हॉस्पिटल नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज स्कैण्डल मामला , मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार ,,
छत्तीसगढ़ , 17-07-2020 1:53:18 PM
कोरबा 17 जुलाई 2020 - निजी अस्पताल में रोजगार देने के नाम पर करोड़ो की ठगी करने के मामले में उरगा पुलिस ने मुख्य आरोपी चन्द्रशेखर पांडेय पिता सुरेंद्र पांडेय (34)वर्ष को उत्तरप्रदेश के जौनपुर के माहुल से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे की कोरबा जिले के उरगा में श्रीं हॉस्पिटल नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज में डब्ल्यूएचओ के माध्यम से 970 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन निकाला गया था।
नौकरी के लिए जिन लोगो ने आवेदन दिया था उनसे मोटी रकम वसूल कर नौकरी तो दी गई। लेकिन नौकरी देने के बाद उनसे काम तो लिया गया मगर वेतन नही दिया गया।
कर्मचारियों ने इसकी शिकायत थाने में की तो इस मामले की जांच शुरू हुई , शुरुवाती जांच में पाया गया की श्रीं हॉस्पिटल नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज फर्जी है और इस हॉस्पिटल का न तो कही रजिस्ट्रेशन हुआ है और ना ही यहाँ नर्सिंग एक्ट के पालन हो रहा है।
जाँच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई लेकिन जाँच शुरू होते ही सभी आरोपी फरार हो गए ।
इस मामले में पुलिस ने पहले ही श्रीं हॉस्पिटल नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज के चेयर पर्सन वासुदेव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था ।
जबकि एक अन्य आरोपी चंद्रशेखर की तलाश की जा रही थी।
इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली की चंद्रशेखर राजस्थान के जौनपुर में छिपा हुआ है , जिसके बाद पुलिस की एक टीम राजस्थान के लिये रवाना हुई और जौनपुर से आरोपी चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर कोरबा लेकर आई , कोरबा पुलिस आरोपी चंद्रशेखर से पूछताछ कर रही है ।


















