फर्जी दस्तावेज के आधार पर ठगी करने वालो को जांजगीर पुलिस ने किया गिरफ्तार ,,
जांजगीर चाम्पा , 17-07-2020 1:18:10 AM
जांजगीर चाम्पा 16 जुलाई 2020 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अशोक कुमार कश्यप पिता धोबीलाल कश्यप उम्र 35 साल साकिन मरघटी दिनांक 01.06.2020 को थाना आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि हसौद निवासी अर्जुन बर्मन , भरतलाल | कश्यप , दीपक कश्यप , दिलीप कश्यप एवं ग्राम गुडरूकला का पन्नालाल कश्यप द्वारा प्रार्थी को दीपक कश्यप एवं दिलीप कश्यप का फर्जी दस्तावेज दिखाकर झांसा में लेकर इससे एवं अन्य पीडितो से वर्ष 2017 से वर्ष जुलाई 2019 तक अलग अलगे किस्तो में प्रार्थी से कुल 1000000 / रू ( दस लाख रूपये ) एवं अन्य पीडितो से कुल 7800000 / रू अठत्तर लाख रूपये जुमला 8800000 / रू का ठगी किया है कि रिपोर्ट पर आरोपीयो के विरूद्व धारा 420 , 120 बी , भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । दौरान विवेचना प्रकरण के आरोपी अर्जुन बर्मन , भरतलाल कश्यप , दिलीप कुमार कश्यप , दीपक कुमार कश्यप साकिनान ग्राम हसौद तथा पन्नालाल कश्यप गुडरूकला थाना के विरूद्ध धारा 467 , 468 , 471 भादवि जोडा जाकर आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था ।


















