प्रदेश के इस जिले में रिश्ता हुआ शर्मसार , फूफा ने नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार ,,
छत्तीसगढ़ , 16-07-2020 11:51:45 PM
बलरामपुर16 जुलाई 2020 - बलरामपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है ।
मिली जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के चलगली थाना अंतर्गत भगवानपुर गांव के निवासी एक प्रार्थी ने 13 जुलाई को थाने में आकर शिकायत दर्ज कराया था की 12 जुलाई की शाम करीब 04 बजे उसके नाबालिग किशोरी को रिश्ते में लगने वाले फूफा लवकुश गोड़ डोरी बिनने के बहाने केनपारा जंगल ले गया वहां पर महुआ पेड़ के नीचे जबरन वह पीड़िता का कपड़ा उतारने लगा।
जब नाबालिग चिल्लाने लगी तो लवकुश ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा , इस दौरान पीड़िता लगातार चिल्लाती रही इसके बाद आरोपी उसे छोड़ कर भाग गया ।
नाबालिग ने घर आकर घटना की जानकारी अपने पिता व दादी को दी किसके बाद परिजनों ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता ने महिला पुलिस अधिकारी को बयान में बताया कि घटना दिनांक को आरोपी द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया| इस प्रकरण को धारा 376 भादवि तथा 4,6 पास्को एक्ट से जोड़ा गया|
जिले के एसपी के निर्देश पर नाबालिग के साथ बलात्कार होने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया| जिस पर थाना प्रभारी चलगली संपत पोटाई के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी शुरू की गई आरोपी के भगवानपुर केनापारा जंगल पहाड़ में होने की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई|
जिसके बाद पुलिस ने जंगल पहाड़ में जाकर काफी मेहनत से आरोपी को घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


















