न्यायधानी में फटा कोरोना बम , डॉक्टर सहित इतने लोग मिले संक्रमित ,,
छत्तीसगढ़ , 16-07-2020 11:07:48 PM
बिलासपुर 16 जुलाई 2020 - बिलासपुर में आज अब तक 16 कोरोना मरीज मिले हैं। जिनमें सिम्स चिकित्सा अधिकारी के पति, बच्चे और उनके घर काम करने वाली महिला की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आ गई है, वहीं चंद्रा पार्क कॉलोनी 13 अन्य लोग संक्रमित हुए हैं। साथ ही शहर के करबला से एक पॉजिटिव केस सामने आया है, और मस्तूरी क्षेत्र के एक नया केस मिला है।
बता दें, कि कुछ दिन पहले बृहस्पति बाजार के पास स्थित चंद्रा पार्क में रहने वाली सिम्स की इस महिला अधिकारी के घर में काम करने वाली घरेलू नौकरानी संक्रमित पाई गई थी, जिसके बाद उस बिल्डिंग में 30 से अधिक लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें महिला अधिकारी के अलावा उनके पति और बच्चे का सैंपल भी था। महिला के पति सेंदरी मानसिक चिकित्सालय में मनोरोग चिकित्सक हैं। गुरुवार को आए रिपोर्ट में वे और उनका पुत्र भी पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद एक बार फिर महिला चिकित्सक का सैंपल लिया गया है । पहले से ही इस बिल्डिंग को कंटेंटमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया था, अब इस सोसाइटी के 13 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा महिला अधिकारी के घर काम करने वाली एक अन्य महिला जो बर्जेश स्कूल के पास रहती है, वो भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। इसके अलावा शहर के करबला इलाके से एक और एक संक्रमित मस्तूरी क्षेत्र से पाया गया है। सभी मरीजों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।


















