प्रदेश के इस जिले में दो नाई निकले कोरोना संक्रमित , अब की जा रही है ,,
छत्तीसगढ़ , 16-07-2020 12:15:10 AM
कबीरधाम 15 जुलाई 2020 - कवर्धा शहर में दो सैलून संचालक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन सहित आम लोगो की चिंता बढ़ गई है।
खास बात यह है की संक्रमित मिले दोनो सेलून संचालको की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नही हैं।
जानकारी के मुताबिक अब तक दोनों अलग-अलग सेलून दुकानो में100 से अधिक लोग संपर्क में आ चुके हैं।
संक्रमित मिले सैलून संचालकों के पास दुकान में आने वालों का रिकार्ड भी नही है , जबकि शासन ने इस शर्तो के साथ सैलूनों को खोलने की अनुमति दी थी की सभी ग्राहकों का रिकार्ड रखा जाय ।
अब सेलून संचालकों के बताए मुताबिक ग्राहकों की पहचान की जा रही है।


















