शक के बुनियाद पर पति ने पत्नी के कथित आशिक को दोस्त के साथ मिल कर ,,
छत्तीसगढ़ , 15-07-2020 11:12:13 PM
पेण्ड्रा 15 जुलाई 2020 - GPM जिले के पेंड्रा
थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है ।
पत्नी के साथ अवैध संबंध होने की शंका में पति ने दोस्त के साथ मिलकर युवक के सिर पर पत्थर पटककर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
मामला पेन्ड्रा थाना क्षेत्र के मुरमुर गांव का है, जहां पर रहने वाला तेज नारायण पेन्द्रों रायपुर के बेसन फैक्टरी में काम करता था, जो लॉकडाउन के दौरान वापस अपने गांव मुरमुर आया हुआ था ।
गांव के क्वारेंटाइन सेंटर में तय समय सीमा तक रहने के बाद शनिवार को वह अपने घर पहुंचा था.
तेज नारायण के पड़ोस में रहने वाला अरविंद पैकरा तेज नारायण पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक किया करता था. और इस वजह से वह तेज नारायण से रंजिश रखता था. बुधवार शाम अरविंद और उसका दोस्त भगवान दास घर से कुछ दूर पर तेज नारायण के साथ बैठकर बात कर रहे थे इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया की अरविंद और भगवान दास ने मिल कर तेज नारायण को जमीन पर पटक दिया और उसके सिर पर पत्थर से वॉर कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई ।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अरविंद और भगवान दास को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है ।


















