वैश्विक महामारी के दौरान रईसजादे क्लब में कर रहे थे ,, पहुची पुलिस तो ,,
देश , 2020-07-15 16:09:09
नई दिल्ली 15 जुलाई 2020 - दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित एक क्लब में पुलिस की छापेमारी में कुछ लड़कियों समेत 31 लोग हिरासत में लिए गए हैं. यह सभी इस क्लब में देर रात जुटे थे. क्लब के मालिक को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के चलते सभी तरह के रेस्टोरेंट, बार और क्लब में लोगों के जुटने पर सरकार द्वारा रोक लगाई गई है, लेकिन इसके बावजूद ये लोग नियमों को ताक पर रखकर खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डालकर क्लब में जुटे थे और पार्टी कर रहे थे.
जानकारी मिलते ही पश्चिम विहार (ईस्ट) थाना पुलिस ने क्लब में छापेमारी कर 7 लड़कियों और 24 लड़कों को हिरासत में लिया. वहीं क्लब के मालिक लविश लूथरा के खिलाफ कोरोना काल में लोगों को एक जगह इकट्ठा करने और लोगों की जान जोखिम में डालने के चलते कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हिरासत में लिए लड़के और लड़कियों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है.