देश मे कोरोना कहर जारी 24 घंटो में मिले इतने संक्रमित , पढ़े कोरोना का पूरा अपडेट ,,
देश , 2020-07-15 11:21:18
नई दिल्ली 15 जुलाई 2020 - देश में कुल संक्रमितों की संख्या सवा नौ लाख के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 9 लाख 36 हजार 181 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 24,309 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लाख 92 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 29 हजार 429 नए मामले सामने आए और 582 मौतें हुईं.
आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 3 लाख 20 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में एक लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.