छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार बाईक नाले में गिरी , एक की मौके पर मौत और दो गंभीर
राजनाँदगाँव , 16-07-2022 11:16:02 PM
राजनांदगांव 16 जुलाई 2022 - मानपुर - औंधी मुख्यमार्ग में सीतागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेन्डावाही के पास बाइक में सवार तीन लोग बाइक सहित पुल से नीचे नाले में गिर गए इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका ईलाज नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक तीनो बाइक सवार पखांजुर इलाके से औंधी जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर बाइक पुल के नीचे गिर गई. मृतक युवक की पहचान औंधी थानाक्षेत्र के चिमनी भटार निवासी जयपाल खलको के रूप में हुई है।
वहीं चिमनी भटार के ही चिगरू राम का दाहिना पैर टूट गया और कांकेर जिले के बांदे थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिचेवाही निवासी राजपाल लकड़ा के भी दाहिने पैर में चोटें आई हैं. घायलों को मानपुर स्वास्थ्य केंद्र रिफर कर दिया गया गया है. घटना की पुष्टि सीतागांव थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर योगेश्वर वर्मा ने की है।



















